रायपुर । राजधानी रायपुर से एक पशु क्रूरता का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने कुत्ते को जान से मारने की नीयत से उस पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर उसे अधमरा कर दिया. घटना 1 दिसंबर की है जब हमलावर ने कुत्ते की जान लेने के इरादे से उसपर एक बड़े लोहे की रॉड से कई बार वार कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह हमलावर को रोका और कुत्ते की जान बचाई. इस जानलेवा हमले में कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया. पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायल कुत्ते को एनिमल वाटिका सैंक्चुअरी पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. पशु प्रेमी संस्था जय छत्तीसगढ़ ऑल एनिमल लव एंड केयर फाउंडेशनÓ ने हमलावर के खिलाफ पुलिस में वीडयो सहित हमलावर के खिलाफ पशु क्रूरता की शिकायत दर्ज कराई है.मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम सिराज खान है. सिराज खान ने कुत्ते को बेरहमी से सिर्फ इसलिये मारा, क्योंकि उसका बेटा कुत्ते के पूंछ को खींच रहा था. इससे कुत्ते ने बच्चे पर भौंका और सिराज का बेटा डर गया. बच्चा डर कर रोने लगा. इससे गुस्साए सिराज खान ने कुत्ते को जान से मारने की नीयत से बेरहमी से मार-मारकर बुरी तरह घायल कर दिया ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है