जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल
राजधानी से जनता तक
गरियाबंद – मैनपुर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरजीभाठा टी आश्रित पारा ओंकार पारा में लगभग 100 से भी अधिक जनसंख्या निवासरत हैं। जहां चारों ओर जंगल ही जंगल घिरा हुआ है, इसी बीच में आदिवासी परिवारों का बसाहट वनांचल क्षेत्र है , सड़क की समस्या उक्त वन क्षेत्र वासियों ने कहा कि हम सभी आदिवासी लोग चारों ओर घने जंगलों में बसेरा किये गए हैं। पंचायत मुख्यालय लगभग 2,3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। हमें पंचायत मुख्यालय को आने जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि ग्राम पंचायत मुख्यालय से ओंकार पारा तक कच्ची सड़क बड़े बड़े पत्थरें व उबड़-खाबड़ गढ्ढा में तब्दील हो गई है। पारा में 4 माह से बिजली बंद की समस्या ओंकार पारा के प्रमुख व्यक्ति रिखी राम मांझी ने बताया कि चारों ओर घनघोर जंगलों में बसेरा किये गए हैं। बिजली विभाग द्वारा बिजली की व्यवस्था की गई है, लेकिन अभी फिलहाल लगभग 4 माह हो चुका है बिजली बंद पड़ा है। शाम होते ही जंगलों से जंगली जानवरों का डर बना हुआ है। कभी-कभी अचानक भालू,हाथी व अन्य जंगली जानवरों का प्रकोप ज्यादा बना हुआ है।हम लोग अपने बच्चों व महिलाओं के साथ इतनी बड़ी घनघोर जंगलों में बसेरा किये गए हैं। इसी दौरान यदि कोई जंगली जानवर हमें अंधेरे में हमला कर दिया तो हमें बहुत दुखद घटनाएं हो सकती है। पारा में बिजली बंद हो जाने से ग्रामीण जनता अंधेरे में डूबे हुए हैं। बिजली बंद की जानकारी बिजली विभाग को जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक कोई भी बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली बंद को चालू करने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सुलझ नहीं पाई है। हमें बड़ी चिंताएं सताई जा रही है कि अंधेरे में इतनी घनी जंगलों में परिवारों के साथ गुजार करना काल के मुह में समा जाना जैसे ही मन में घुटन महसूस हो रही है। दोनों आंखों से देख नहीं सकती एक ग्रामीण महिला सजमनी बाई मांझी ने बताई कि हमारे पारा से पंचायत मुख्यालय तक जाने वाली उबड़-खाबड़ सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है, मैं रात को देख नहीं सकती बाहर नित्य कर्म करने के लिए जाती हूं तो कई बार पत्थर से टक्करा कर जमीन नीचे गिर चुकी है , और शरीर में कई जगहों पर चौटिल आयीं है। बसेरा किये सभी ग्रामीण नागरिकों ने बताया कि हमारे इलाके में जंगली जानवरों का गोठ है , और उसी दरम्यान पारा में बिजली बंद हो गया है। अभी तक बिजली चालू नहीं हो रहा है। हम सभी वनांचल ग्रामीण बिजली विभाग और संबंधित जिम्मेदारों को भी अवगत करवाई जा चुकी है। फिर भी अभी तक बिजली विभाग द्वारा बिजली चालू नहीं किया जा रहा है।4 माह से बिजली बंद हो जाने से घनघोर जंगलों में घुट-घुटकर जीवन जीने में मजबूर हैं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है