नकली नोट छापने एवं खपाने वाले दो जालसाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन जालसाजों के पास से पुलिस ने 2 लाख 32 हजार 400 रुपये के नकली नोट सहित नोट छापने वाले उपकरणों 
बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार पुलिस ने जिले में नकली नोट छापकर उसे खपाने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इन जालसाजों के पास से पुलिस ने 2 लाख 32 हजार 400 रुपये के नकली नोट सहित नोट छापने वाले उपकरणों को भी जब्त किया है। दोनों जालसाज राजधानी रायपुर में भाठागांव के विनायक नगर स्थित एक घर को किराए पर लेकर नोट छापने का काम करते थे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नकली नोट छापने वाले इन दोनों युवकों का नाम भुवन साहू और तुषार साहू है, जो कि जिले के लवन नगर पंचायत के निवासी हैं। मुखबिर से इस बात की सूचना मिली कि ये दोनों अपने एक साथी के साथ बीते कुछ दिनों से लवन की दुकानों में सामान खरीदने के बहाने नकली नोट खपा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने भुवन और तुषार को हिरासत में लेकर थाने ले आई और नकली नोट खपाने को लेकर पूछताछ की, इस दौरान दोनों ने राजधानी में नकली नोट छापने और फिर उसे दुकानों में सामान खरीदने के बहाने खपाने की बात कबूल कर ली।भुवन और तुषार की निशानदेही पर पुलिस ने रायपुर में विनायक नगर स्थित उनके ठिकाने पर दबिश दी। इस दौरान मौके से 100, 200 और 500 रुपये के 2 लाख 32 हजार 400 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। इसके अलावा नकली नोट बनाने का सामान, जैसे कागज, कंप्यूटर, प्रिंटर भी पुलिस ने मौके से बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि भुवन और तुषार आदतन बदमाश हैं, इसके अलावा उनका एक साथी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को रिमांड में लेकर और पूछताछ की जाएगी, जिससे इसमें और भी खुलासा होने की उम्मीद है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!