जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक
गरियाबंद – देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उसरीपानी में रविवार शाम को मां लक्ष्मी की पूजा उत्सव हेतु सभी नागरिकों ने प्रथम दिवस पर विशेष रूप से गांव कि सभी देवी स्वरूप माताओं-बहनों के द्वारा क्लश यात्रा निकाली गई।क्लश यात्रा स्थापना के पश्चात मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित किया गया है उसे आचार्य पंडित महाराज जी के द्वारा प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुई। उसके पश्चात सामुहिक रूप से सभी लोगों ने मां की पूजा अर्चना किया। गांव के प्रमुख पुजारी कर्ता भूवने मरकाम ने बताया कि हमारे तपोभूमि गृह ग्राम उसरीपानी में प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी 13 वां साल होने जा रहा है मां लक्ष्मी की पूजा उत्सव खूब हर्षोल्लास से मनाया जाता है। रविवार को मां लक्ष्मी की पूजा उत्सव हेतु सभी ग्रामवासियों द्वारा मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करने के लिए तन-मन धन की सहयोग से प्रतिवर्ष की तरह हर्षोल्लास से मनाते हुए आ रहे हैं। मां लक्ष्मी की पूजा आराधना के उपलक्ष्य में छः दिनों तक भंडारा किया जाता हैं, उक्त कार्यक्रम को रंगारंग उत्सव मनोरंजन हेतु उड़िसा के काल्पनिक नाटकों का आयोजन रखीं जाती है। छः दिनों तक मां लक्ष्मी की पुराण कथा प्रवचन सुनाई जाती है। लक्ष्मी पुराण कथा प्रवचन सुनने के लिए सभी ग्रामीण माताओं, बहनों बुजुर्ग, युवाओं व छोटे-छोटे बाल बच्चे शांत भाव से मां लक्ष्मी की कथा प्रवचन को सुनते हैं। कथा वाचक तुलसी गोपाल द्वारा मां लक्ष्मी की महिमा को बहुत ही सुन्दर ढंग से पूजा विधि विधानों व संसारिक जीवन काल से लेकर अंत तक लक्ष्मी पुराण की कथाएं सुनाई जाती हैं, मां लक्ष्मी वैभव और सुख-शांति की देवी है, मां की पूजा करने से मन की सारे इच्छाएं पूरी होती है। इसी लिए भक्तों को मनोवांछित फल प्राप्त करने के लिए मां की पूजा आराधना स्वच्छ मन और पवित्र आत्मा से भक्ति की जानी चाहिए,मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की आराधना करने से जल्द ही मनोकामना पूर्ण होती हैं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है