राजधानी से जनता तक । कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति-पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी का मृतका के साथ अफेयर था और मृतका के पति ने उसे आरोपी युवक के साथ संबंध बनाते देख लिया था जिसके बाद उनके बीच विवाद हुआ और आरोपी युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका और उसके पति की हत्या कर दी। मामला सर्वमंगला चौकी के भिखारी डेरा का है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना तीन दिसंबर की है। वासुदेव यादव (66 साल) और उसकी पत्नी शांता बाई (64) की हत्या की गई है। पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड के दोस्त शेख रमजान अली (42 साल) को अरेस्ट कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी कमल सतनामी (38 साल) फ रार है, जिसकी तलाश की जा रही है। कमल सतनामी, दोस्त शेख रमजान अली और महिला का पति वासुदेव यादव के घर से कुछ दूरी पर शराब पी रहे थे। इस दौरान जब महिला का पति वासुदेव यादव नशे में चूर हो गया तो उसे आता हूं कहकर कमल उसके घर चला गया। काफी देर तक कमल नही लौटा तो वासुदेव यादव भी अपने घर के लिए चला गया। इस दौरान उसने अपनी पत्नी के साथ कमल को संबंध बनाते देख लिया। कमल ने भंडा फूट जाने की डर से वासूदेव के सीने पर लात मारी। इससे वह गिर गया। बॉयफ्रेंड ने पत्नी के सामने ही उसके पति को लात-घूंसों से पीट-पीटकर मार डाला। इससे महिला घबरा गई और चिल्लाने लगी, तभी कमल का दोस्त शेख रमजान अली भी मौके पर पहुंचा और दोनों दोस्तों ने मिलकर महिला को भी मारने की साजिश रची। इस दौरान शेख रमजान अली महिला के पैरों को पकड़ा और कमल ने अपनी प्रेमिका का गला घोंट दिया। वारदात के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए। दूसरे दिन महिला का प्रेमी कमल सर्वमंगला पुलिस चौकी पहुंचा। उसने खुद पुलिस को यह जानकारी दी कि वासुदेव यादव और उसकी पत्नी की लाश पड़ी है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मर्डर का खुलासा हुआ। पुलिस को सूचना देकर कमल उसी दौरान वहां से फ रार हो गया था। अब पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने शक के आधार पर पहले पूछताछ के लिए कमल के दोस्त रमजान को पकड़ा और पुछताछ की किंतु शेख रमजान अली पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन कड़ाई से पुछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी शेख रमजान अली को जेल भेज दिया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है