रायपुर । रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जिस जमीन विवाद में एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग की थी, उसमें अब युवा कांग्रेस रायपुर उत्तर विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष नवाज का एक विवादित वीडियो सामने आया है। वीडियो में नवाज को फायरिंग करने वाले आरोपी हरदयाल सिंह और एक अन्य व्यक्ति से उलझते हुए देखा जा सकता है। विवाद बढ़ने पर हरदयाल सिंह अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर आता है। वीडियो में नवाज धमकी देते और गुंडागर्दी करते हुए दिख रहे है। इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर युवा कांग्रेस नेता इस विवाद में क्यों पड़े और क्या उनकी कोई व्यक्तिगत रंजिश है? इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। देखते हैं युवा कांग्रेस के प्रदेश इस मामले क्या कार्रवाई करते हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



