राजधानी से जनता तक । गरियाबंद। चरण सिंह क्षेत्रपाल । जिले के अन्नदाता किसानों से धान खरीदी कि प्रक्रिया तेज चल रही है, इसी अनुरूप देवभोग विकास खण्ड के तेल नहीं पार 36 गांवों के चार समिति के पांच धान खरीदी उपार्जन केंद्रों में समितियों द्वारा 13 नवम्बर से आज तक खरीदी गई डंप, परिवहन ओर अभी तक शेष हैं। धान खरीदी उपार्जन केन्द्र दीवान मुड़ा में अबतक 35476 क्विटल धान खरीदी की गई है इसमें धान का परिवहन 4650 क्विटंल हुआ है, और अभी 30826 क्विटंल धान शेष यहां बचत हैं,ओर धान का उठाव को लेकर समिति बड़ी समस्या में उलझे हुए है l इसी तरह झाखरपारा खरीदी केंद्र में भी देखा जाए तो यहां भी धान खरीदा गया है कुल 22343 क्विटंल और अभी तक धान का परिवहन मात्र 1640 क्विंटल धान का उठाव हुआ हैं , और शेष 20 703 क्विटंल धान अभी भी भी उठाव की जरूरत है। इसी तरह निष्ठीगुडा खरीदी केंद्र में भी अबतक 19127 क्विटंल धान खरीदी हो चुकी है ,और धान का परिवहन 5780 क्विटंल हुआ है, और अभी धान शेष बचा है 13347 क्विटंल । यहां भी धान की परिवहन को लेकर समिति को बड़ी चिंता होने लगी है।अब आता है की झिरीपानी समिति के खरीदी केंद्र उपार्जन केन्द्र खोखसरा में भी कुल 16341 क्विटंल की धान खरीदी हो चुकी है , जिसमें से परिवहन आज तक 3060 क्विंटल तक हुआ है ओर अभी शेष 13281 क्विंटल धान यहां भी धान परिवहन को लेकर समिति खूब बड़ी दुविधा में पड़ गए हैं। किसानों का कहना है कि,15 नवंबर से पीडीएस बार दाना समिति से दिया 26 , 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक किसानों के बार दाना में ही खरीदी की गई।जब 13 नवंबर को पीडीएस बार दाना पर खरीदी की गई तो 16 दिसंबर को फिर से किसानों के बार दाना से खरीदी की जाएगी । यहां भी पुराना बरदाना की समस्या तथा धान का उठाव का बहुत जरूरी है l, झिरीपानी धान खरीदी केंद्र में आज तक समिति ने धान खरीदी 13580 क्विटंल,ओर परिवहन 3950 क्विटंल शेष धान 9630 क्विंटल है l 15, 26 नवंबर तक समिति पीडीएस बार दाना से खरीदी की गई है ,ओर 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक किसानों के बार दाना से धान खरीदी की जा रही है 13 दिसंबर को पीडीएस बार दाना से खरीदी की गई ओर 16 दिसंबर को फिर से किसानों के बार दाने से खरीदी की जाएगी । यही पुराना बार दाना को लेकर उक्त किसानों ने समस्या बताई । इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को बार -बार आवेदन देकर सूचना अवगत करवाई जा चुकी है l फिर भी अभी तक कोई भी रूख़ से प्रतिक्रिया सुलझ नहीं पाई है। दिनों-दिन किसानों की समस्या बढ़ती जा रही है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है