राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कवर्धा । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में जिले में विकास कार्यों को गति देने और जनता से सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से ‘विकास रथ’ को रवाना किया गया। यह रथ हॉट बाजार जन चौपालों में जनसंपर्क और जन संवाद के लिए भेजा गया है, ताकि आम लोगों तक सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी पहुंच सके। इस अवसर पर रामकुमार भट्ट, संतोष पटेल, कैलास चन्द्रवंशी, मनीराम साहू, नरेंद्र मानिकपुरी, ईश्वरी धुर्वे, गोरवर्धन साहू, नीतीश चंद्रवंशी, बिहारी धुर्वे और उपमुख्यमंत्री कार्यालय के समस्त कर्मचारी भी उपस्थित थे।
यह रथ कार्यक्रम जनता के बीच सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के साथ-साथ उनके सुझाव और समस्याओं का समाधान भी करेगा। इस पहल से विकास कार्यों की प्रगति को और भी तेज किया जाएगा और लोगों को अपने क्षेत्र के विकास से जोड़ने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। जनसंपर्क एवं जन संवाद की इस प्रक्रिया से न केवल शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी, बल्कि नागरिकों को अपने मुद्दों को सीधे तौर पर उठाने का मौका भी मिलेगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com