दंतेवाड़ा । जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां आईईडी ब्लॉस्ट में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। नक्सलियों ने यह बम जंगल में छिपाया था, इसकी चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जवान मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि ब्लॉस्ट बारसूर थाना क्षेत्र के जंगल में हुआ है। यहां नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम लगाया गया था। वहीं लकड़ी बीनने जंगल गया ग्रामीण उस आईईडी बम की चपेट में आ गया और ब्लास्ट में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद जवान मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है