बिलासपुर। समाजिक संस्था बिलासा सेवा समिति केंवट समाज बिलासपुर द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ मछुआ समाज का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं “मैराथन दौड़ का आयोजन 25 दिसंबर बुधवार को स्थान बंगाली स्कूल में रेलवे परिक्षेत्र तोरवा थाना के सामने होगा। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के समस्त मछुआरा समाज केंवट निषाद, धीवर, कहरा, कहार व मल्लाह समाज के विद्यार्थी इस आयोजन में भाग ले सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता 12 वी उत्तीर्ण रखी गई है।
इस प्रतियोगिता में कुल पुरस्कार राशि 51000 /- ( इक्यावन हजार रुपए) प्रदान किया जाएगा।
Author: Yashpal Choubey
Post Views: 28