शिव महापुराण कथा आयोजन समिति की हुई बैठक, भक्तों के लिए भोजन और स्वास्थ्य की निशुल्क व्यवस्था… देवांगन
शिव महापुराण कथा आयोजन समिति की बैठक में आयोजन को लेकर हुई विशेष चर्चा…. देवांगन
सेजबहार में आयोजित होने वाली श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ अलग-अलग समाज से आए हुए सदस्य और स्वयं सेवा देने के लिए उपस्थित सदस्यों के साथ लंबी बैठक में हुई। बैठक में बारी-बारी से अलग-अलग विभाग बार चर्चा हुई की अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी के साथ ही कैसे बेहतर ढंग से आयोजन को सफल बना सकते हैं ऐसे सभी मुद्दों पर आयोजकों के द्वारा लंबी मंत्रणा हुई। शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के संयोजक कमल देवांगन और देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि देवांगन समाज का सदस्य अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा जी का कार्यक्रम अपने बलबूते पर यदि करा रहे हो तो यह अपने आप में ही समाज के लिए गर्व की बात है, रही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तो निश्चित ही देवांगन समाज संयोजक कमल देवांगन के साथ खड़ा हुआ है। आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के साथ ही ऐसे हजारों भक्त हैं जो स्वमेव सेवा देने के लिए इच्छुक है और पंडाल पर आकर सेवा देने की बात कह रहे हैं निश्चित ही ऐसे भक्तों का भी आयोजक के द्वारा सम्मान किया जाएगा।
“”शिव महापुराण कथा में अलग-अलग जिम्मेदारी तय””
श्री शिव महापुराण की कथा में अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी तय की गई दरअसल प्रतिदिन लगभग 2 लाख की संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान है और उसी के हिसाब से पूरी तैयारी की जा रही है कथा स्थल के आसपास भोजन और स्वच्छ जल कथा श्रवण करने आए भक्तों को मिल सके ऐसी व्यवस्था आयोजक मंडल के द्वारा की जा रही है इसके साथ ही वहां पर स्वास्थ्य सेवा से संबंधित डॉक्टर और दवाइयो की भी सुविधा निशुल्क रखी जाएगी।
“” भोलेनाथ की सेवा करने के लिए भक्तगण स्वयं आकर ले रहे हैं जवाबदारी””
आयोजक मंडल की बैठक के दौरान आसपास और दूर दराज से ऐसे बहुत से भक्त पहुंचे थे जो शिव महापुराण की कथा के दौरान सेवा करने की इच्छा जाहिर किए हैं ऐसे सभी भक्तों को जो भगवान की कथा के दौरान सेवा में लगा चाह रहे हैं और अलग-अलग सेवा के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं ऐसे भक्तों को बिल्कुल ही अलग-अलग विभागों की जवाबदारी तय कर उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि सभी विभागों का कार्य अच्छे ढंग से सफल हो सके और निश्चित ही यह भगवान भोलेनाथ की कृपा है की भक्त स्वयं जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आ रहे हैं।
“”कथा स्थल पर पंडाल तैयारी जोड़ों पर””
सेजबहार में आयोजित होने वाले श्री शिव महापुराण की कथा स्थल लगभग 30 एकड़ में फैला हुआ हैं। पूरे 30 एकड़ का उपयोग श्री शिव महापुराण की कथा के लिए किया जाएगा पार्किंग अलग से दूसरी जगह पर रखी गई है जिससे भक्तों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। कथा स्थल पर बड़ा डोम तैयार किया जा रहा है। शिव कथा सुनने के लिए आने वाले भक्त आसानी से कथा स्थल पर प्रवेश कर सके और भगवान भोलेनाथ की कथा का श्रवण कर सके इस भाव को लेकर आयोजक मंडल के द्वारा रूपरेखा तय की जा रही है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है