पंच कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन
यज्ञाचार्य आचार्य अमित मिश्रा के सानिध्य में हुआ ध्वजा पूजन संपन्न
जांजगीर महंत। सिद्ध श्री शक्तिपीठ चण्डी दाई तीरथ धाम ग्राम महंत में यज्ञचार्य आचार्य अमित मिश्रा के सानिध्य में श्री विष्णु महायज्ञ एवं संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन हेतु चण्डी दाई मंदिर परिसर में ध्वजा पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर सिद्ध शक्तिपीठ चण्डी दाई मंदिर में समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में ब्राह्मणों द्वारा मंत्रों के उच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर चण्डी दाई मंदिर से धूमधाम से बैंड बाजा के साथ नगर भ्रमण के लिए निकले जिसमें गांव के बुजुर्ग एवं नौजवान व्यक्ति भी सम्मिलित हुए साथ ही आसपास के नगर के भी भक्तगण इस झंडा पूजन में सम्मिलित हुए भगवान यज्ञ नारायण का पूजन करते ग्राम के देवस्थान ठाकुर देव ,कुहकी पाठ, कुरूपाठ,बरम बाबा, द्वारकाधीश ,पांच पांडव, कहरा पीपर ,बजरंगबली सभी देवताओं का पूजन करते हुए सभी भक्तगण यज्ञ नारायण भगवान के झंडे को लेकर के नगर भ्रमण किया ग्राम भ्रमण करते हुए पुनः सिद्ध शक्तिपीठ चंडी दाई मंदिर के प्रांगण में झंडे का पूजन अर्चना किया साथ ही पंच कुंडी रुद्र महायज्ञ एवं संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन का निर्णय लिया गया इस अवसर पर जय चण्डी लोक कल्याण सेवा समिति के ठा देवेश कुमार सिंह , ग्राम पुरोहित पंडित नंद कुमार मिश्रा, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक बुद्धेश्वर सिंह ,द्वारिका प्रसाद राठौर,भूपेंद्र सिंह, गया राम श्रीवास,कीर्तन पटेल,अमृत कश्यप, शांति सोनी , सुदन सिंह ,त्रिलोक सिंह ,राकेश राठौर , विक्रम सिंह दुर्गेश राठौर,बल्लु राठौर,प्रियेश सिंह प्रीतम राठौर, रामूकर्ष, बनमली सिंह , बैगा गोपाल धीवर लखन धीवर, पुजारी संतोष राव, सभी के द्वारा संकल्प लिया गया श्री विष्णु महायज्ञ संगीत में श्रीमद् भागवत कथा को संपन्न करने के लिए एवं आसपास ग्राम से पहुंचे जिला पंचायत सभापति राजकुमार साहू जी ठाकुर अमित सिंह जी बनहिल उपसरपंच ठाकुर नवल सिंह उपस्थित रहे इस अवसर पर आचार्य अमित मिश्रा ने बताया कि पंच कुंडी श्री विष्णु महायज्ञ एवं संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त महंत ग्राम वासियों एवं ग्राम अमौरा,खैरा , छुटिया, दर्री,भदेसर,धनेली , मुनुंद, धुरकोट, भैंसदा,जगमहंत, बूढ़ेंना, अवरीद,सेमरा ,चोरभाठा सहित सिद्ध शक्तिपीठ चण्डी दाई मंदिर के श्रद्धालुओं के सहयोग से कराया जा रहा है जिसमें यह यज्ञ सभी गांव के सुख शांति ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए और क्षेत्र के विकास के लिए यह यज्ञ चंडी दाई की कृपा से यहां आगामी 13 फरवरी से 20 फरवरी तक किया जाएगा जिसमें यज्ञ साल के आचार्य वाराणसी वृंदावन प्रज्ञा उज्जैन से सभी आएंगे और इस यज्ञ नारायण भगवान का वैदिक मंत्र उपचार के साथ प्रारंभ किया जाएगा श्रीमद् भागवत कथा का आचार्य वृंदावन मलूक पीठ ईश्वर के शिष्य शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी रहेंगे आचार्य अमित मिश्रा ने समस्त क्षेत्रवासी एवं ग्राम वासियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक इस यज्ञ में अपना सहभागिता निभाते हुए इस महान आयोजन को संपन्न बनाने का महान कृपा करें।