नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा: ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत
राजधानी से जनता तक|कोरबा| जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। पाली थाना क्षेत्र के डुमरकछार मार्ग पर सुबह करीब 5 बजे एक ट्रक और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हुई, जिससे घटनास्थल का दृश्य भयावह हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों वाहन बिलासपुर की ओर जा रहे थे। तेज गति में ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रेलर अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में ट्रेलर चालक और उसके सहायक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक सगे भाई थे। हालांकि, उनकी पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है। वहीं, ट्रक चालक सुरक्षित है, लेकिन घटना के बाद वह गहरे सदमे में है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है