रायपुर । स्वास्थ्य विभाग में स्टॉप नर्स के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1 लाख 25 हजार की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर मोवा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया मोनिका मिर्धा 25 वर्ष मौलीपारा ताज चौक तेलीबांधा की रहने वाली है। प्रार्थिया ने थाना में शिकायत किया कि आरोपी सुकुस यादव और हरीश पटेल ने प्रार्थिया को स्वास्थ्य विभाग में स्टॉप नर्स के पद पर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 1 लाख 25 हजार रुपए ऐंठ लिए। जब नौकरी नहीं लगवा पाया तो प्रार्थिया ने अपने पैसे वापस मांगे। नहीं देने पर प्रार्थिया ने इसकी शिकायत मोवा थाना में शिकायत की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच मेंं लिया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



