कॉलेज के पास पहुंचा चोटिल हाथी, देखने उमड़े ग्रामीण

कोरबा । जिले के कोरबा वन मंडल अंतर्गत आने वाले करतला वन परिक्षेत्र इलाके में हाथियों की मौजूदगी कई दिनों से बनी हुई है। इनमें से एक हाथी जिसके पैर में चोट लगी है और वह चोटिल होकर अपने दल से अलग हो गया है, ग्राम पीडिया से होते हुए यह हाथी करतला के आसपास भटक रहा है। वह घायल है, ठीक से चल नहीं पा रहा, साथ ही भोजन की तलाश में भी है। इस हाथी को करतला के शासकीय महाविद्यालय भवन के आसपास देखा गया और उसने वहां खड़ी एक बाइक को गिरा दिया। हाथी कॉलेज और इसके पीछे वन विभाग के एक भवन के आसपास विचरण कर रहा है। लोग उसे डण्डे से खदेड़ते नजर आए,शोर मचा रहे हैं। हाथी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामवासी उमड़े नजर आए और चारों तरफ से यह हाथी घिरा हुआ एक मैदान स्थान पर इधर से उधर विचरण करते देखा गया है। ग्रामीण तरह-तरह की आवाज करते हाथी के इर्द-गिर्द देखे गए। वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को वहां से भगाने के लिए लगातार कवायद करते दिखे, साथ ही सायरन बजाकर हाथी का भी ध्यान भटकाया जा रहा है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!