देवभोग नगर पंचायत मुख्यालय में सतनाम पंथियों ने मनाई बाबा गुरु घासीदास जयंती

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

राजधानी से जनता तक

देवभोग – आज देवभोग नगर पंचायत मुख्यालय के बाबा साहेब अम्बेडकर स्मृति स्मारक स्थल पर सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की जयंती दिवस ग्रामीण जनों ने सहृदय से मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी ग्रामवासियों व अतिथियों ने बाबा गुरु घासीदास व संविधान के निर्माता भारत रत्न स्वर्गीय बाबा साहेब अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर समाज एवं देश की प्रगति की मंगल कामनाएं की। इस दौरान स्कूली छात्र -छात्राओं के द्वारा गीत एवं नृत्य कला प्रस्तुति सतनाम पंथ की शिक्षा से सभी को अवगत कराया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियों से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी जिससे लोगों को मनमोहा । आज के इस पावन जयंती उत्सव पर सभी क्षेत्र में सद्भावना दिवस मना रहे हैं। सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास ने बताया है कि मनखे- मनखे एक समान का संदेश दिया है, जिसका तात्पर्य यह है कि सभी मनुष्य एक है, उन्होंने समाज में कुरीतियां फैली है उसे दूर करने शिक्षा को बढ़ावा देने में सबसे अधिक सार्थक प्रयास रहा है। गुरु घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का नारा सभी समाज के लिए दिया था। ताकि सभी मानव समाज एक बराबर है।जिससे कि कोई भी ऊच नीच का भेद भाव न हो। राज्य शासन द्वारा बलौदा बाजार जिला के गिरौधपुरी धाम में विश्व का सबसे बड़ा जैतखाम बनाया गया है। जहां बाबा गुरु घासीदास का जन्म हुआ था। इसी लिए प्रतिवर्ष 18 दिसम्बर को गुरु घासीदास जयंती दिवस मनाई जाती है। जहां देश विदेश के लोग भी दर्शन करने के लिए आते हैं, इसी बीच बाबा गुरु घासीदास जी का शिक्षा का उल्लेख करते हुए उनका अनुसरण करने की बात कही जाती है। तथा बाबा की जीवन के बारे में लोगों को बताया जाता है। आज बाबा गुरु घासीदास जयंती दिवस पर उक्त सतनाम पंथियों ने देवभोग नगर पंचायत के प्रत्येक गल्ली, चौंक चौराहों में बाबा गुरु घासीदास का जैतखाम को भ्रमण किया गया इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के माता भाई बहनें व समाज के वरिष्ठ समाजसेवीओं ने जय जय कार लगाकर बैंड बाजा गाजा के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सतनाम पंथ के अनुयाई व प्रख्यात समाजसेवियों के द्वारा आज सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति सराहनीय रही है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!