राजधानी से जनता तक / जिला प्रमुख पवन तिवारी
कवर्धा_भोरमदेव शाहकारी शक्कर कारखाने में कुछ दिन पूर्व किसानों एवम प्रबंधन के द्वारा शिकायत किया गया था की ओवर ब्रिज की तौल में कुछ गड़बड़ी की आशंका जताया गया था जिस पर नाप तौल निरीक्षक उमेश्वरी जागड़े के द्वारा दिनाक 19 /12/2024 को अधिकारी कर्मचारी एवम् किसानों के बीच
निरीक्षण किया गया ओवर ब्रिज में 5 टन परीक्षण बाट से 45 टन की जांच किया गया जिसमें किसी भी प्रकार की छेड़ खानी नही किया गया है जॉच में सब सही पाया गया है। शक्कर कारखाने में कोई भी प्रकार की गड़बड़ी या आशंका होने पर प्रबंधन एवं कारखाने की अधिकारी हरदम सहयोग के लिए सचेत व तैयार रहते हैं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
Post Views: 12