उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बोड़ला क्षेत्र के बच्चों को कराया विधानसभा का भ्रमण

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

कवर्धा । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हरमो से आए बच्चों को विधानसभा का भ्रमण कराया। यह पहल बच्चों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया और विधानसभा की कार्यप्रणाली के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से की गई थी। इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा, साजा विधायक ईश्वर साहू भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बच्चों को विधानसभा भवन के अंदर जाकर वहां की कार्यवाही और उसकीप्रक्रिया को समझाया। उन्होंने बच्चों को विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों, बहसों और उनके उत्तरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण भी देखा, जिससे उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया के महत्व और उसमें युवाओं की भागीदारी का अहसास हुआ। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने इस अवसर पर बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भविष्य में बच्चों और युवाओं को इस तरह के शैक्षिक अनुभव प्रदान करती रहेगी, ताकि वे राज्य और देश की राजनीति, शासन प्रणाली और नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। साथ ही, बच्चों को यह भी बताया गया कि वे भविष्य में किसी भी भूमिका में आकर समाज की भलाई के लिए काम कर सकते हैं, और विधानसभा के अंदर होने वाली कार्यवाही को समझने से उन्हें राज्य की नीतियों और निर्णयों को समझने में मदद मिलेगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!