ब्यूरो:-भरत विहान दुर्गम
बीजापुर:-शासकीय शहीद वेंकटराव स्नातकोतर महाविद्यालय बीजापुर में 2 दिन का खेल का आयोजन किया गया।आपको बता दे कि पी जी कालेज बीजापुर में पहली बार महाविद्यालय में वार्षिक कलेंडर पर खेल का आयोजन हुई है।जिसको लेकर विधार्थियों में बड़ी हर्ष का विषय देखा जा रहा हैं।उच्च शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन के शैक्षणिक कलेंडर की तर्ज पर वार्षिक कलेंडर की शुरुआत हुई।जिसमें 20 से 21 दिसंबर तक दो दिन की वार्षिक कलेंडर में व्हालीबाल, कब्ड्डी, खो खो,रस्सा खींच,बेडमेंटन,स्लो साईकल,ख़ुर्शी दौड़,जलेबी दौड़,गोल पेक,इत्यादि खेल है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह साहू ने कहा कि महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है आगे प्राचार्य ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी और प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ें।महाविद्यालय में खेलकूद के आयोजन से छात्राओं में खेल के प्रति रुचि पैदा होगी और छात्राएं आगे पदक की ओर अग्रसर होंगी।इस अवसर पर कालेज के स्टाप, कोमल प्रसाद साहू – स्पोर्ट ऑफिसर.अश्वनी साहू स्पोर्ट सहायक,शौकीलाल चौहान सहायक प्राध्यापक,गुलेश्वर् मरकाम सहायक प्राध्यापक, किरण कुमार सहायक प्राध्यापक,चमरु राम जैन अतिथि शिक्षण सहायक,शिरिष श्रीवास्तव अतिथि शिक्षण सहायक,केदार रजक अतिथि व्याख्याता,रवि शर्मा ग्रंथालय सहायक सहित सारे स्टाप मौजूद थे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है