श्री ऋषभ कॉलेज का NSS शिविर में प्रतिदिन हो रही विविध गतिविधियां

अकलतरा (बनाहिल)। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल (अकलतरा ) एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल (अकलतरा ) के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम झलमला में आयोजित किया जा रहा है ।

कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविंद मिरी एवं सुश्री दुर्गा टंडन के निर्देशन में ” युवा भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा ” थीम पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झलमला में एन.एस.एस का विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में स्वयं सेवकों के द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकला गया साथ ही 8:00 बजे से 11:00 बजे तक ग्राम झलमला के मंदिर प्रांगण, अटल चौक, रोड, नाली, वहां स्थित नलकूप के आस पास सफ़ाई, साथ ही वॉर्ड नंबर 6 और 08 के गलियों में नायकटाढ़ मोहल्ले के आंगनबाड़ी परिसर, मंदिर और आस पास के नाली, और गलियों का सफाई कर स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूकता फैलाई गई।

शासकीय हाई स्कूल झलमला के आस पास को सफाई कर स्कूल के बच्चों को डिजिटल साक्षरता के लिए युवा के बारे में विस्तार से समझाया गया साथ ही मानव जीवन में शिक्षक के महत्व को बतलाया गया। 2:00 बजे से 4:00 बजे तक संगोष्ठी के कार्यक्रम में मुनीर सर द्वारा बौद्धिक सत्र में मीडिया की प्रासंगिकता को विस्तार से बतलाए, बौद्धिक सत्र के इस कार्यक्रम में श्री राजकुमार साहू जी द्वारा मीडिया और जनजागरुकता विषय पर अपनी बात रखते हुवे कहते हैं की न्यूज हमें वर्तमान परिवेश की झलक दिखाता है। इसी कड़ी में डॉ. हरप्रीत कौर (NSS कार्यक्रम अधिकारी, कन्या महाविद्यालय जांजगीर) द्वारा सर्वप्रथम स्वयं सेवको को खेल खिलाया गया और स्वयं सेवकों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं विवेकानंद जी के व्यक्तित्व को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। रात्रि 8:00 बजे से भजन कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकगण डॉ. प्रतिमा रानी द्ववेदी, डॉ. राकेश सोनी, श्री संतोष कुमार ध्रुव , ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान, अरविंद मिरी, श्रीमती श्वेता सिंह चंदेल, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, अनुज जैन, श्रीमती संध्या सिंह, साक्षी ओयाम, जागृता चौबे, ईशिका सोनी, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप, साक्षी श्रीवास, श्री अशोक पाण्डेय, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, पायल दास, सौरभ जायसवाल, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर , मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप, राजेश कश्यप एवं महाविद्यालयीन छात्र – छात्राए कविता पांडे, हेमंत सुजान, शारदा साहू, साहिल प्रजापति उमेंश खोटें, सत्यम राठौर, दुर्गेश साहू, रोहिणी, नेतृत्ता साहू, पूनम लहरे, रश्मि तथा हाई स्कूल के स्टाफ, पूर्व माध्यमिक शाला के स्टाफ, समस्त ग्रामवासी, प्यारे बच्चे एवं एन.एस.एस.एस इकाई के स्वयंसेवक स्वयं सेविका उपस्थित रहे।

Yashpal Choubey
Author: Yashpal Choubey

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!