NSS के सात दिवसीय शिविर में जुटेंगे ख्याति लब्ध कवि
प्रसिद्ध हास्य कवि बंशीधर मिश्रा होंगे शामिल
अकलतरा (बनाहिल)। श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम- झलमला में आयोजित किया जा रहा है।
NSS शिविर कार्यक्रम “मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” थीम के अंतर्गत आयोजित है ।
आयोजन के इस क्रम में दिनांक 21 दिसंबर की संध्या भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ।
भव्य कवि सम्मेलन के कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि बंशीधर मिश्रा, अमित दुबे, हीरामणि वैष्णव, सुश्री अंजुलता, डीकेश्वर साहू, असरफी लाल सोनी, आयुष सिंह, संस्कार साहू प्रस्तुति देंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश, एवं अकलतरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा राम कुमार पटेल जी पूर्व अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) शामिल होंगे।