शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोंगापार जांजगीर में सप्ताह भर से शिक्षा आधारित आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्रों को 6 समूह में बांट दिया गया था इसमें महानदी, शिवनाथ, हसदेव,इंद्रावती, पैरी, अरपा समूह के नाम बनाया गया था। कोणार्क शिक्षा महाविद्यालय, ज्ञानोदय शिक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षार्थी के सहयोग से सप्ताह भर का यह कार्यक्रम रखा गया है जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, एकल गीत, नृत्य,समूह गीत, नृत्य खेल विधा में कुर्सी दौड़, बलून फोड़ ,प्रश्न मंच, सुई धागा, बाटी दौड़,एवं अन्य प्रतियोगिता रखा गया था । अंतिम दिवस एकल नृत्य समूह नृत्य
और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साल प्रबंध समिति की बैठक आयोजित एवं पुरस्कार वितरण कर समापन किया गया इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष योगेश चौरसिया जी वार्ड पार्षद पूर्व अध्यक्ष रमेश पैगवार की प्रधान पाठक श्रीमती कविता दुबे प्रधान पाठक प्राथमिक शाला राकेश तिवारी, समीर लकड़ा ,कलेश्वर साहू ,हरीश गोपाल ,अमित थवाईत,संजय खरे, संतोष मरावी,शिखा राठौर श्रद्धा राठौर कन्या राठौर मधुलता राठौर प्राची दुबे एवं सरजू चौरसिया अशोक निर्मलकर , रुक्मणी बरेठ एवं पालकगण, गणमान्य नागरिक सभी छात्र छात्रों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर सभी ने अपना अपना विचार व्यक्त किया और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विविध आयोजनों का होना और उसे प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार वितरण किया जाना भी बहुत जरूरी है इस विषय पर सभी ने अपना पक्ष रखा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



