राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
जिले में साइबर ठगी के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं। जागरूकता के अभाव में पढ़े-लिखे लोग भी ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसी कड़ी में ओपन सीनियर स्काउट-गाइड टीम- भोरमदेव ओपन रोवर क्रू एवं मां सिंहवाहिनी ओपन टीम कवर्धा के द्वारा लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है। ताकी इन ठगी से बचा जा सके। इसके तहत संस्कार पब्लिक स्कूल कवर्धा में साइबर ठगी से बचने कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोवर स्काउट लीडर विजय कुमार साहू ने सायबर ठग संबंधित जानकारी स्काउट-गाइड एवं छात्र-छात्राओं को दिया। उन्होंने स्काउट-गाइड एवं छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी से बचने सीख दी। साथ ही विद्यार्थियों को सायबर ठगी को लेकर सतर्क और जागरुक रहने के लिए प्रेरित किया। जागरूक रहकर फॉड से बच सकते हैं। सायबर ठग तरह तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने में झांसे में ले लेते हैं। ऐसे में सभी को सायबर अपराध से सतर्क रहने की जरुरत है! गाइड केप्टिन पुष्पांजलि तिवारी ने बताया कि डिजिटल युग में बढ़ रहे साइबर अपराधों से बचने लोगों को सतर्क और जागरुक रहें, झांसे में न आएं!
सहायक रोवर लीडर प्रियप्रकाश साहू ने इस तरह के सुझाव दिए- भारत में कोई भी सरकारी विभाग वीडियो कॉल के जरिए गिरफ्तारी की धमकी या जुर्माना नहीं मानता, यदि कोई मामला दर्ज हुआ है तो फोन पर पूछताछ नहीं होता, वीडियो कॉल के जरिए गिरफ्तारी का वारंट देने का कोई प्रावधान नहीं है, साइबर फॉड से बचने के लिए अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर न करना ही सर्वोत्तम उपाय है, घटना के बाद घबरा जाते हैं. पहले बैंक जाते हैं, फिर थाना जाते हैं, जब तक रुपए रिकवर होना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में 1930 में शिकायत करें, जिस नंबर से फॉड हुआ, उसका नंबर एनसीआरपी पर एक कॉलम आता है “चैट एंड रिपोर्ट सस्पेक्ट” पर उस नंबर को डाल दीजिए, उस पर जांच शुरू हो जाएगी। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अश्वनी श्रीवास, प्राचार्य नरेन्द्र कुमार पटेल एवं स्टाफ प्रदीप साहू,कृष्णा साहू,देवलाल टेकाम,अंजू सिन्हा,निराशा धुर्वे उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है