राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
जिला कबीरधाम मे टीम गठित करने का मिला निर्देश
मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाजेशन पं. कार्यालय 422 ए दर्शनविहार बुरारी दिल्ली
राष्ट्रीय सचिव कार्यालय म. न. 15ए सौभाग्य नगर भोपाल म.प्र. से श्री गुलाब सिँह चंदेल राष्ट्रीय अध्यक्ष, डां. तपन अग्निहोत्री राष्ट्रीय महामंत्री, के आदेशानुसार डॉ.श्रीकांत अवस्थी राष्ट्रीय सचिव द्वारा मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण जिला इकाई कवर्धा कबीरधाम का उपजिलाध्यक्ष मेघराज श्रीवास को मनोनीत किया गया साथ ही श्रीवास जी को जिला स्तरीय टीम, ब्लॉक /तहसील स्तरीय टीम, ग्राम पंचायत स्तरीय टीम व स्वयं सेवक का गठन जल्द किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है l आर्गनाइजेशन का मुख्य उद्देश्य – मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करना, निशुल्क शिकायतो का निस्तारण, गरीब बेटियों की शादी की व्यवस्था ,बच्चों का निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था, बाल संरक्षण,मलिन बस्तियों के उत्थान हेतु विभिन्न कार्य, मानवता की दीवार,मानवता की वस्त्र बैंक, मानवता की पुस्तक बैंक, मानवता की स्ट्रीट स्कूल,मानवता का भोजन बैंक, मानवता का स्वास्थ्य शिविर, मानवता का समस्या समाधान केंद्र, मानवता का रक्तदान अंगदान शिविर, महिलाओ की उत्थान हेतु कार्य, पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण, दिव्यांग जनों की उत्थान, वृद्ध जनो की सेवा की प्रति जागरूकता, भिक्षावृत्ति दूर किये जाने हेतु पहल,आदि आर्गनाइजेशन का योजना है जिसके साथ मेघराज श्रीवास जन सामान्य से अपील करता है की उक्त उद्देश्यों मे अपनी भागीदारी देने की इच्छुक व्यक्ति आर्गनाइजेशन से जुड़ कर मानव सेवा, समाज सेवा, प्रकृति सेवा मे सादर आमंत्रित है अधिक जानकारी के लिए मो.9630908709 से सम्पर्क किये जाने अपील किया है l जय हिन्द l
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है