गुरु जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया ने पांच लाख देने की घोषणा
लक्ष्मी कांत
मस्तूरी / ग्राम पंचायत सुलौनी के अंतर्गत ग्राम बेल्हा मे बाबा गुरु घासीदास की 268 वीं जयंती के अवसर पर सतनाम शोभायात्रा का आयोजन सतनामी युवा टीम के द्वारा पूरे गांव में शोभा यात्रा निकाली गई। पुराना बुधवारी बाजार प्राथमिक शाला के पास से जैतखंभ की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया। शोभायात्रा आवास पारा, नहरपार, सतनाम चौंक होते हुए शोभा यात्रा और पंथी दल के मनमोहक नृत्य, बाबा के पंथी गीतों के साथ वरिष्ठजन, युवा वर्ग, महिलाएं झूमते नजर आए। ग्राम बेल्हा में जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा गुरु घासीदास के बताए हुए मार्ग पर चलकर हम सभी सतनामी समाज को सत्य के रास्ते पर चलना है ।तथा मनखे मनखे
एक समान की बात को चरितार्थ करते हुए सत्य के मार्ग पर चलना है।वही विधायक के द्वारा सतनाम भवन परिसर की सौंदर्यीकरण के लिए पच्चास लाख रुपए देने की घोषणा की,उपस्थित जनसमूह की मांग पर दिलीप लहरिया ने बाबा गुरु घासीदास जी के पंथी गीत सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया वही लहरिया के गाने को सुन दर्शक झूमने उठे।रात्रि में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार किरण भारती स्टार नाइट प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया था। संपूर्ण रात्रि किरण भारती व उनकी टीम ने प्रस्तुति दी गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम का सफल संचालन क्षेत्र के युवा पत्रकार लक्ष्मीकांत सूर्यवंशी ने की पूरे कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सुलौनी के सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल बंजारे, गोरे लाल कांत, अशोक दिवाकर, कवेंद्र गंधर्व सतनाम समिति के युवा टीम के धनेश कुमार, जसपाल बावरे, अजय कुमार, संजू, अनुज चक्रवती , जमुना प्रसाद, बुद्देलाल, आदि समिति के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है