राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कबीरधाम । ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरी राम साहु के नेतृत्व में आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा की गई आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध को जारी रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री जी से उनकी इस्तीफे की मांग किया गया साथ ही डॉक्टर अंबेडकर साहब के सम्मान मार्च रैली कांग्रेस भवन से आंबेडकर चौक तक निकाली गई जहां पर जिलाध्यक्ष होरी राम साहु जी व कांग्रेसी जन बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण कर सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष साहु जी ने कहा कि गृह मंत्री जैसे जवाबदार पद में रहते हुए संविधान के निर्माता बाबा साहब के बारे इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी करने से पहले उन्होंने ये नही सोचा की जिस पद पर वो आज बने हुए हैं वह भी संविधान का ही हिस्सा है उसके बावजूद इस प्रकार की शर्मनाक टिप्पणी किया जो पूरे भारत देश को शर्मसार किया है डॉ.बाबा साहब की विरासत को बनाए रखने के लिए हमारी लड़ाई को और मजबूत करने का हम सभी कांग्रेसीजन संकल्प लेते है। और जब तक गृहमंत्री जी अपनी इस्तीफा नही देंगे और देश वासियों से माफी नही मांगेगे तब तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी साथ ही संबंधित अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। सम्मान मार्च रैली में प्रमुख रूप से उपस्थित रहें हैं अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा होरीराम साहू नीलू चन्द्रवंशी पूर्व विधायक प्रत्याशी पंडरिया लालजी चंद्रवंशी पूर्व विधायक प्रत्याशी पंडरिया अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा सीमा अनंत, नारायणी टोंडरे, ईश्वरशरण वैष्णव, मुकुंद माधव कश्यप, विनोद चन्द्रवंशी, महेंद्र कुंभकार, गोपाल चन्द्रवंशी, नवीन जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया, रामचरण पटेल ब्लॉक अध्यक्ष लोहारा मनीष शर्मा, वीरेंद्र जांगड़े, शीतेश चंद्रवंशी, सत्येंद्र वर्मा,पालेश्वर चंद्राकर, मणिकांत त्रिपाठी, संतोष यादव, पंचू कोसरिया, दुरपत गढ़ेवाल, दीपक ठाकुर, मेहुल सत्यवंशी, गौतम साहू, परमेश्वर मानिकपुरी, बलदाऊ साहू, नरेंद्र धुर्वे, हरेश सतनामी, डॉ. कृष्णा साहू, डॉ. रामकुमार सिन्हा, प्रशांत परिहार, मनहरण लांझी, बाबूलाल साहू, नंदराम, बाबूदास गोप, शिवराम साहू, रामफल कौशिक, आशीष चंद्रवंशी, अंजूराम पटेल, मोतीराम, गुलजारी धुर्वे, अजय यादव, सुरेश वर्मा, जयचंद वर्मा, मुकेश सिन्हा, हीरामणि ग्वाला,हीरा राय, अजहर खान, संजय धुर्वे, राम सिंह मोहिले, मुन्ना राम चंद्रवंशी सहित अत्यधिक संख्या में कांग्रेस जन सम्मिलित हुए।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है