बलौदाबाजार । बलौदा बाजार जिला में आए दिन सड़क दुर्घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही, वहीं सोमवार की रात्रि इनोवा कार और एंबुलेंस में जबरदस्त टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। दोनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना सोमवार की रात्रि का बताया जा रहा है एंबुलेंस और इनोवा कार की जबरदस्त टक्कर हुई है दुर्घटना
बलौदाबाजार भाटापारा मार्ग में बलौदाबाजार से थोड़ी दूर आगे कुकुर्दी बाई पास के असपास का बताया जा रहा है। उस सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत की खबर सामने आई है मिली जानकारी अनुसार एक एम्बुलेंस बलौदाबाजार से भाटापारा की ओर जा रही थी। वही इनोवा कार भाटापारा से बलौदाबाजार की ओर से आ रही थी, इसी दौरान दोनों वाहनों में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। एम्बुलेंस सवार भाटापारा निवासीं युवक की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है बताया जा रहा है इनोवा कार का एयर बैग खुलने से सवार लोग सुरक्षित है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



