राजधानी से जनता तक । कवर्धा । जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम घुघरी कला में हुआ। जहां एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी। दोनों युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ गए। बताया जा रहा है कि, मृतकों की पहचान दिलेश्वर साहू (20) और सुनील अहिरवार (20) के रूप में हुई है। दिलेश्वर साहू खैरझिटी गांव का निवासी था, जबकि सुनील अहिरवार पिपरिया का रहने वाला था। दोनों दोस्त किसी काम से कवर्धा गए थे और काम खत्म करने के बाद वापस अपने-अपने गांव लौट रहे थे। तभी घुघरी कला के पास मुरुम लेकर जा रही एक तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आसपास के ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है