राजधानी से जनता तक । देवभोग । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । सुशासन दिवस पर देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन पौषधी केंद्र खोला गया।शुभांरभ करने पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव बोले जरूरतमंद को एमआरपी पर 90 प्रतिशत कम में मिलेंगी हर जरूरी दवा। जेनरिक दवा सस्ते कीमत पर उपलब्ध कराने सरकार की बंद पड़ी महत्वपूर्ण योजना जन औषधि केंद्र का अब फिर से शुभारंभ हुआ।पहले से दवा व स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरत सामग्री की ज्यादा वेरायटी इस केंद्र में मिलेंगे।आज पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने नगर परिषद संचालन समिति अध्यक्ष अनिल बेहेरा,मंडल अध्यक्ष जगमोहन पटेल की मौजूदगी में जन औषधि केंद्र की शुरुआत किया।पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जयंती पर भाजपा सरकार आज सुशासन दिवस मना रही है।इस महत्पूर्ण दिवस पर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ कर मुख्य अतिथि गोवर्धन मांझी ने कहा कि साय सरकार सबके हितों का ख्याल रख रही है ।इस केंद्र से गर्भवती माता से लेकर बच्चों तक के स्वास्थ्य से जुड़ी सभी दवा,इंजेक्शन 50 प्रतिशत से लेकर 90 फीसदी तक सस्ते दाम में उपलब्ध हो सकेंगी।मांझी ने आम जन से इस योजना का ज्यादा ज्यादा से लाभ लेने की अपील किया है ।इस अवसर पर भाजपा मंडल के कार्यकर्ता समेत बीएमओ प्रकाश साहु,स्वास्थ्य विभाग के कमलेश नागेश समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
निकछय मित्र बनने दिलाया संकल्प- अतिथियों ने स्वास्थ्य विभाग के योजना
के तहत सुपोषण किट का वितरण किया,टीबी जैसे रोग के निदान के लिए जन सहयोग से चलाए जा रहे निकच्छय मित्र बनने लोगो को प्रेरित करने के साथ ही योजना में सहभागी बनने का शपथ दिलाया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है