राजधानी से जनता तक । आरंग । ईश्वर नौरंगे । आरंग जनपद पंचायत आरंग की क्षेत्र क्रमांक 1 की ग्राम अछोली खोरसी में एक सम्मान मां के नाम के कार्यक्रम में अपने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी का बढ़-चढ़कर सह सम्मान पूर्वक मोमेंटो देकर सम्मान किया गया । इसी कड़ी में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोली करमा खोरसी भाटिया लांजा भैंसा मंजीठा परसवानी भैंसमुड़ी कुलिपोटा सेजा की सरपंच एवं पंच की उपस्थिति में
लोकार्पण भूमि पूजन महतारी जनप्रतिनिधि एवं बुथ कार्यकर्ता अधिकारी कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गुरु खुशवंत साहेब उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन विधायक विधानसभा आरंग अध्यक्षता श्रीमती दिव्या अनिल सोनवानी सभापति जनपद पंचायत अरंग पूर्व सरपंच अछोली करमा विशिष्ट अतिथि के रूप में नंद कुमार साहू अध्यक्ष मंडल भाजपा समोदा संजय शर्मा गोविंद साहू जनपद सभापति लाकेश साहू के के भारद्वाज दिलीप जल छतरी गोविंद वर्मा गिरधर शेखर संतराम किशोर दौलाल देवनाथ साहु परमानंद जांगड़े पूर्व जिला पंचायत सदस्य सौरभ झा जनता कांग्रेस जोगी पार्टी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पत्रकार डागेश यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे घनश्याम साहू विद्युत कनिष्ठ अभियंता सीईओ आरंग कुमार सिंह लहरे बी ई ओ दिनेश शर्मा बीएमओ आरंग ब्रा कृषि विस्तार अधिकारी स्वास्थ्य विभाग जनप्रतिनिधि सरपंच पंच जनपद जिला मितानीन समूह क्लस्टर महिला डी आर पी कृषि मित्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सेल्समैंन वरिष्ठ नागरिक जैसे नागरिकों का सम्मान किया गया ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है