बिजनौर । थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के ग्राम मारूफपुर के जंगल में 21 वर्षीय अक्षय का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। अक्षय के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, इसलिए उन्होंने मामले को हत्या से जोड़कर जांच की मांग की है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांचों के आधार पर मामले की सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल, पुलिस ने मामले में संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई है, और ग्रामीणों के बीच हत्या और आत्महत्या के बीच असमंजस बना हुआ है। पुलिस जांच जारी है, और इस मामले में जल्द ही महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है