कल महिलाएं गली भ्रमण कर कलश यात्रा के साथ निकलेगा शोभायात्रा,,,
राजधनी से जानत तक । भाठापारा, बगौद । घनश्याम साहू । महादेव जी की असीम कृपा से बगौद की पावन धरा में भगवान पशुपतिनाथ जी का मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन रखा गया है। इस दिव्य आयोजन पर आप सादर आमंत्रित है।शोभायात्रा, वेदी पूजन28.12.2024, शनिवार, समय सुबह 9 बजे पशुपतिनाथ मूर्ति स्थापना यज्ञ, पूर्णाहुति29.12.2024, रविवार, समय सुबह 9 बजे तत्पश्चात दोप. 2 बजे से भोग भण्डारा यज्ञ हवनकर्ता-पं. श्री सोमप्रकाश दुबे जी महाराज, रामपुर ईश्वरी-घासु राम लोमन बाई-रामलाल सकुन-श्याम लाल केशर-छबी लाल हर्षिता, गुंजन, प्रियांशी, भारत, रूपेन्द्र, जया, दिव्यांश, कुणाल, शिवांश, रामेश्वरी-रेखराम गंगेश्वरी-किशन लाल स्व. पुनऊ राम-स्व. नकछेड़ीन साहू गायत्री-महेन्द्र कुमार रेणुका-दुर्गेश कुमार, लालिमा,धनेन्द्र कुमार पंचु राम-भुखिन बाई साहू भानु प्रताप साहू-तुलसी साहू एवं समस्त दावना परिवार ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है