राजधानी से जनता तक । बलौदाबाजार (डोंगरा) । दिनांक 29/12/2024 दिन रविवार को नगर पंचायत लवन ( खमहरिया) में बाबा गुरुघसीदास जी के 268 वीं जयंती के पावन अवसर पर पंथी नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रखा गया है। जिसमें संत, श्रद्धालुओं, पंथी टोली को सादर आमंत्रित किया गया है, जिसमें प्रतिभागियों के लिए ईनाम रखा गया है ।
प्रथम पुरुस्कार 10001रुपए
द्वितीय पुरस्कार 7501रुपए
तृतीय पुरस्कार 5001रुपए
चतुर्थ पुरस्कार 3001रुपए
पंचम पुरस्कार 1501 रुपए षष्ठम पुरस्कार 1001 रुपए
सांत्वना 201 रुपए एंट्री के सिर्फ एक श्रीफल नारियल रखा गया है। नगर पंचायत लवन खमहरिया के आयोजक सदस्य मुकेश कुर्रे ने हमारे संवाददाता धनकुमार कौशिक को बताया कि हर साल की भांति इस साल भी हमारे नगर पंचायत लवन खमहरिया में बाबा गुरुघसीदास जी का जयंती बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, इस साल भी बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा, दूर दूर से प्रतीभागी पंथी नृत्य के लिए आते है, साथ साथ श्रद्धालुओं का भी विशाल भीड़ देखने को मिलता रहा है, यह आयोजन पूरा नगर पंचायत लवन खमहरिया के समस्त सतनामी समाज के द्वारा किया जाएगा ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है