आरोपी पत्नी ने बताया कि पति उस पर अवैध संबंध को लेकर शक करता था और मारपीट करता था
सरगुजा । सरगुजा के मैनपाट में पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को तीन दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पत्नी ने बताया कि पति उस पर अवैध संबंध को लेकर शक करता था और मारपीट करता था। दोनों ने साथ में शराब पी और विवाद होने पर पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी से कई वारकर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नर्मदापुर में नईहारो मांझी (22) ने पति बली राम मांझी (26) की 24 दिसंबर की रात 11 बजे टांगी से गले और कनपटी पर वार किया। पति बेहोश होकर गिर गया तो नईहारो माझी भाग निकली। अत्यधिक खून बह जाने के कारण बली राम मांझी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर 25 दिसंबर को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। बली राम माझी और उसकी पत्नी नईहारो दोनों अलग रहते थे। नईहारो के फरार होने के बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का संदेही होने के कारण उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने नईहारो मांझी को मैनपाट क्षेत्र के ही ग्राम कंडराजा से गिरफ्तार किया है। वह एक कोरवा ग्रामीण के घर छिपी थी। पुलिस पूछताछ में नईहारो मांझी ने पुलिस को बताया कि उसका पति बली राम उस पर अवैध संबंध होने का शक करता था। शादी के तीन सालों बाद भी उनकी संतान नहीं हुई थी। इसे लेकर वह हमेशा धमकी देता था कि वह दूसरी शादी कर लेगा। इसे लेकर 24 दिसंबर की रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ तो उसने टांगी से बली राम मांझी पर कई हमला कर दिया। घटना के बाद वह फरार होकर छिपकर रह रही थी। अमोलक सिंह ने बताया कि कमलेश्वरपुर पुलिस ने आरोपी नईहारो मांझी के खिलाफ धारा 103(1) का अपराध दर्ज किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है