राजधानी से जनता तक|कोरबा| देवपहरी जलप्रपात में नहाने के दौरान एक 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गई , डायल 112 द्वारा मौके पर पहुंच कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
रोज की तरह देवपहरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने लोग पहुंचे हुए थे इसी बीच शनिवार को बिलासपुर जिले का रहने वाला शुभम कश्यप पिता अरुण कश्यप उम्र 15 वर्ष पहुंचा हुआ था। जो नहाने के दौरान पानी की गहराइयों में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टिम से आरक्षक हिमाचल कंवर एवं चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले मौके पर पहुंचे एवं शव को पानी से बाहर निकाल कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है।
ज्ञात हो प्रतिवर्ष पिकनिक स्थलों में पहुंचने वाले लोग अक्सर लापरवाही बरतते है जिससे लगातार मौत के मामले सामने आते है। ठंड बढ़ने के साथ ही विभिन्न जिलों से सैलानी कोरबा में पिकनिक मनाने पहुंचते है। ऐसे में सावधानी हटने के साथ ही दुखद घटनाएं भी सामने आती है।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com