कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व
आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल, चैटबॉट आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षाेल्लास व गरिमामय आयोजन कराए जाने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौपें है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हाई स्कूल मैदान जांजगीर में किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झाकियां तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य मंच की सजावट, बैठक व्यवस्था, मैदान की साफ सफाई, आमंत्रण पत्र, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, गुब्बारों की व्यवस्था, उपचार व्यवस्था, उदघोषणा, पुरस्कार, मुख्य अतिथियों का स्वागत, पण्डाल एवं कुर्सी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सहित अन्य कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे।
कलेक्टर ने धान खरीदी के कार्याें की समीक्षा करते हुए जिले में अब तक हुए धान खरीदी और धान उठाव के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को मौसम के अचानक खराब तथा बारिश की स्थिति में धान को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में सुव्यवस्थित धान खरीदी कार्य सतत रूप से करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने अपार आईडी बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से अपार आईडी बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शत-प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बनाने के लिए कहा। उन्होंने सभी जनपद सीईओ एवं स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड निर्माण में प्रगति लाने कहा। कलेक्टर ने बैठक में लंबित अनुकंपा नियुक्ति, डायवर्सन के प्रकरण, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, धान खरीदी, सीमांकन के प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य, उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान, पीएम जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है