रायपुर । 31 दिसंबर 2024 यानी इस साल का आखिरी दिन कल जब आप सुबह जागेंगे एक नए दिन 1 जनवरी 2025 में होंगे। इस तरह से 1 साल खत्म हो जाएगा। यह साल खत्म जरूर हो रहा है लेकिन हम हमारे मन और हमसे जुड़े लोग वैसे ही रहेंगे। हम आपको साल के अंत के साथ कुछ ऐसी बातें बताना चाहते हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आनेवाले साल को बेहतर और खुशनुमा बना सकते हैं।
दुश्मनी भूल दोस्ती का हाथ बढ़ाएं
यह साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियों के साथ कुछ ऐसी सिचुएशन भी लाया होगा जिसे आप याद भी नहीं करना चाहते लेकिन इंसान हमेशा एक जैसा नहीं रहता है इसलिए सारे गिले सुख में को बुलाकर दुश्मनी छोड़कर दोस्ती का हाथ आगे जरूर बढ़ाएं।
अच्छे कामों की लिस्ट तैयार करें
इस साल में आपने कौन-कौन से अच्छे काम किए हैं, इसकी एक लिस्ट तैयार कीजिए, उन कामों को आगे बढ़ाइए जिनसे लोगों को फायदा हुआ हो, उनका जीवन आपकी वजह से बदला हो और आपके दिल को राहत मिले।
बुरी आदतें छोड़कर आगे बढ़ें
नया साल इसलिए आता है कि हम अपने अंदर की बुरी आदतों को छोड़कर अच्छी आदतों को अपनाने का संकल्प ले सके। इस साल भी आप अपनी बुरी आदतों को समझें और उनकी एक लिस्ट तैयार करें, उन्हें पढ़कर हमेशा के लिए फाड़ दें ताकि अच्छी यादों के साथ आगे बढ़ सके।
किसी के लिए बुरा न सोंचे
किसी के लिए बुरा सोचने हमारे मन के अंदर भी बुराई लाता है इसलिए ध्यान रखिए परिस्थिति कोई भी हो आपको किसी के लिए बुरा नहीं सोचा है हमेशा दूसरों के हित और उसके अच्छे के लिए सोचते रहना है।
सच्चे मन से जिये हर एक दिन
जो इंसान सच्चा होता है उसका मन भी सच्चा होता है इसलिए अपने मन को सच्चा रखकर अपना हर दिन जिये ताकि आप वही लगे जो आप अंदर से हैं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है