राजधानी से जनता तक । कुसमी । चन्द्रदीप यादव । बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम करकली निवासी मृतक शिवचरण राम पिता मोहर साय उम्र 32 वर्ष जाति उरांव जो कि 29 दिसंबर .2024 को लगभग 4.30 बजे अपने घर के बाड़ी में सब्जी का खेती किया है उसमे पानी पटाने गया था जो अचानक मिर्गी आने से बाड़ी में कुआं के बगल में गंदा पानी जाने वाला डबरी में गिर जाने से मृत्यु हो गया, कुसमी थाना प्रभारी नें बताया कि सूचना उपरांत मर्ग कायम कर जांच किया जा रहा हैं।
शिवचरण राम की मौत के बाद गाँव में चारो तरफ सोक का माहौल बना हुवा है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
Post Views: 63