विधायक उद्धेश्वरी पैकरा नें पेय जल के लिय बोर खुदवाने का घोसणा किये
कुसमी । चन्द्रदीप यादव । बलरामपुर जिले के कुसमी ब्लाक में चिक बडाईक समाज के सामुदायिक भवन का उद्धघाटन सरगुजा सांसद व सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा नें फीता काट कर बुधन राम बुनकर के अध्यक्षता में किया, माइक संचालन दीपक बुनकर व बिजय बुनकर नें किया। सर्व प्रथम बाबा साहब, रामेश्वर गहिरा गुरु महराज/ माता पूर्णिमा, विरसा मुंडा के छायाचित्र पे पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन की गई, तत्पश्चात सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व बड़ाईक समाज के हाथो से बनाया गया धागा को भेट कर स्वागत किया, साथ ही बुधराम बड़ाईक के द्वारा अपने हाथ से सांसद व विधायक का छायाचित्र बनाया हुवा भेंट किया,
चिक बडाईक समाज का सामुदायिक भवन का उद्धघाटन में बडाईक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व झारखंड उड़ीसा,जशपुर जिले से भी चिक बडाईक समाज के लोग आए थे।
सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज नें समाज को एक जुट रहने को कहा जिससे समाज मजबूत हो,वह कहे कि एसा नही है कि चिक बडाईक समाज कम हैं, आज आप ही देख रहे है कि अलग -अलग राज्य से यहा आए हैं।
कार्यक्रम में सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा नें कहा कि भवन सांसद महोदय नें दिया था अब सबसे जरुरी चीज जो है उसकी घोषणा मैं करती हूँ बहुत जल्द पय जल कि व्यवस्था मै करा दूंगी।
चिक बढ़ाई समाज के सामुदायिक भवन का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज रहे, विशिष्ट अतिथि में सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा,व राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण दास बड़ाईक, जिला पंचायत सदस्य हीरामुणि निकुंज, जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन उरांव, नन्दलाल बढाईक,दिलेश्वर चौहान, राम बाबू बुनकर, कृष्ण पाल बड़ाईक, सुबोध बड़ाईक, बिरसाय बड़ाईक, बसंत बुनकर, शकुंतला देवी, संतराम, खसरु बुनकर, हेमंत बेदी, संतोष दास इंदवार, धनेश्वरी बेसरा, शिवनाथ बड़ाइक, सुनील नाग, अशोक सोनी,हरेंद्रनाथ पैकरा, आयोजक राष्ट्रीय सचिव दीपक बुनकर, विजय बुनकर,रंजीत बुनकर, सतीश बुनकर, फिरन बुनकर, रामकुमार, उत्तम बुनकर व और भी आयोजक रहे, साथ ही हजारों कि संख्या में आए हुवे समाज के लोग उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है