जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
आम नागरिकों एवं किसानों की बहु प्रतिक्षित शक्कर कारखाना पहुंच मार्ग की मिली स्वीकृति
ग्राम प्राणखैरा से शक्कर कारखाना पंडरिया तक 13 किमी. सड़क निर्माण के लिए 824.65 लाख स्वीकृति से क्षेत्र के जनता में उत्साह
कबीरधाम जिले के ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं आर्थिक केन्द्र का दामापुर बाजार क्षेत्र जो कि गन्ना उत्पादक किसानों का प्रभावी क्षेत्र है। ग्राम प्राणखैरा के आम नागरिक भाई अशोक सिंगरौल ने देखा कि क्षेत्र के आम नागरिकों एवं किसानों को सड़क जर्जर होने एवं खराब हालत होने के कारण भयंकर तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने देखा कि ग्राम प्राणखैरा से शक्कर कारखाना पंडरिया तक पहुंच मार्ग जो कि 13 किमी.बसनी तक , जो कि जर्जर एवं खस्ताहाल है। जिससे आम नागरिकों एवं किसानों को सड़क खराब होने से समस्या हो रही थी। *अशोक सिंगरौल* ने इस समस्या के समाधान के अपने संवैधानिक नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए जन शिकायत पोर्टल पर आवेदन क्रमांक 7908244058643 के तहत आवेदन किया। जिसमें कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर रायपुर के आदेश क्रमांक 4518/852/22-1/2024 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 04/12/2024 को स्वीकृति प्रदान करते हुए प्राणखैरा से शक्कर कारखाना पंडरिया जाने वाली बसनी से प्राणखैरा लंबाई 13 किमी. सड़क की 824.65 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान किया गया है। इस सड़क निर्माण के लिए निविदा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
जन हितैषी, आम नागरिकों एवं किसानों के हितों के लिए किए गए प्रयासों के लिए अशोक सिंगरौल के प्रयासों की सराहना क्षेत्र में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अशोक सिंगरौल आम नागरिकों के कर्तव्यों को धरातल पर लागू करवाने वाले युवा नागरिक के रूप में प्रसिद्ध है। उन्होंने पहले भी क्षेत्र में हजारों नागरिकों को मनरेगा मजदूरी भुगतान, सैकड़ों परिवारों के राशन कार्ड बनवाने जैसे जन हितैषी कार्य निरंतर किया है। दिव्यांग नागरिकों के दिव्यांग प्रमाण पत्रों, पेंशन योजनाओं से लाभान्वित करने जैसे कार्य करते रहे हैं।
अभी अभी 13 किमी की 824.65 लाख की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाने के लिए क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस सड़क की मांग वर्षों से किया जा रहा था, लेकिन क्षेत्रीय पार्टी नेताओं की उपेक्षा के कारण सड़क नहीं बन पाया था । अब आम नागरिक भाई अशोक सिंगरौल के विशेष प्रयास से स्वीकृति मिलने उपरांत जल्द ही निविदा के साथ सड़क निर्माण करवाने क्षेत्रीय पार्टी नेताओं द्वारा सहयोग किया जाएगा। आम नागरिकों एवं किसानों के हितों के लिए किए सराहनीय प्रयासों के लिए अशोक सिंगरौल को क्षेत्र की जनता एवं विभिन्न संगठनों ने बधाई एवं धन्यवाद व्यक्त किए हैं। जिसमें रमन सिंह ,चंद्रकांत यादव,समाजसेवी, राकेश सिंगरौल, सालिक राम बांधवे, मानस राम पटेल, ओमकार, अशोक टेलर, चंद्रशेखर सिंगरौल , विमल सिंगरौल, कमल सिंगरौल, रोशन सिंगरौल , एवं छत्तीसगढ़ सर्व मजदूर कल्याण समिति , छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संगठन एवं सूर्या महिला समिति, एकता महिला स्व सहायता समूह शामिल है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है