रायपुर/बीजापुर । बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अलावा उसके भाई रितेश और दिनेश चंद्राकर भी शामिल हैं। तीनों आरोपित एक ही परिवार से हैं और वर्तमान में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में दोपहर तक ताजा जानकारी देने का वादा किया है। इस बीच, यह मामला सियासी हलकों में भी गर्मा गया है।
सियासी बवाल : भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
भाजपा ने इस हत्या को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने ‘कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ टैगलाइन के साथ सुरेश चंद्राकर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की है, जिसमें वह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ नजर आ रहे हैं। भाजपा का आरोप है कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का करीबी आदमी है और बैज ने ही उसे कांग्रेस के स्ष्ट मोर्चा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया था। भाजपा ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है, हत्यारी कांग्रेस या कांग्रेस के हत्यारे? राहुल गांधी जवाब दो।
गृह मंत्री का बयान: भाजपा करेगी खुलासा
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले में और भी महत्वपूर्ण खुलासे करेंगे, खासकर पीसीसी चीफ दीपक बैज के साथ सुरेश चंद्राकर की वायरल तस्वीर के संदर्भ में। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में मुकेश चंद्राकर की हत्या को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि केवल शब्दों में निंदा से अपराध और असुरक्षा का समाधान नहीं हो सकता। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि वह मामले की त्वरित जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे। साथ ही, बघेल ने यह भी सुझाव दिया कि मुकेश के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी प्रदान करने का निर्णय लिया जाना चाहिए।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है