राजधानी से जनता तक । कोरबा । राजगामार चौकी पुलिस ने हत्या के मामले को सुलझा लिया है। आरोपी झूल सिंह उर्फ भैरा अगरिया (45 वर्ष), निवासी मुढूनारा, को पुलिस ने हिरासत में लिया।दिनांक 3 जनवरी 2025 की शाम को मुढूनारा निवासी झूल सिंह उर्फ भैरा अगरिया ने ढेंगुरडीह निवासी रामकुमार राठिया को उसके घर से बुलाकर बस स्टैंड के पास यात्री प्रतीक्षालय ले गया। वहां शराब पीने के लिए पैसे की मांग को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इस दौरान झूल सिंह ने अपने पास रखे टंगिया से रामकुमार के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की जानकारी रामकुमार के पिता नारद राठिया (65 वर्ष) ने राजगामार पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध पंजीबद्ध किया और जांच शुरू की। जिसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है