राजधानी से जनता तक । कोरबा । शहर के राता खार रेत घाट को बंद करने की मांग कोरबा कलेक्टर से की गई है, कोरबा में विभिन्न क्षेत्रों में रेत घाटों का संचालन किया जा रहा है, इस बीच कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह ने शहर के वार्ड क्रमांक 03 में संचालित रेत घाट को निरस्त करने की मांग कोरबा कलेक्टर से की है।
कलेक्टर को दिए पत्र में कहा गया है कि राता खार रेत घाट से रॉयल्टी चालू होने के साथ ही लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। स्थानीय महिलाएं नदी में स्नान करने जाती है साथ ही छोटे बच्चे भी नदी के मुहानों में खेलने को जाते है। जारी रेत घाट की रॉयल्टी मिलने से उक्त स्थान से भारी मात्रा में रेत खनन किया जा रहा है जिससे नदी का पानी दूषित होने के साथ ही नदी के तल पर गड्ढे निर्मित हो रहे है । ऐसे में छोटे बच्चे दुर्घटना का शिकार हो सकते है।
वार्डवासियों को भविष्य किसी अनहोनी का सामना न करने पड़े इस हेतु रेत घाट को तत्काल बंद किया जाए। अगर रेत घाट बंद नहीं होता तो बस्तीवासियो द्वारा चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी गई है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com