भिलाई । भिलाई 3 के डॉक्टर खूबचंद बघेल पीजी शासकीय महाविद्यालय में एक लैब टेक्नीशियन ने शनिवार को सुसाइड कर लिया। उसका शव कॉलेज परिसर में फांसी के फंदे से लटके हुए मिला है। जिसकी सूचना कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत भिलाई तीन थाने को दी। मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज में आत्महत्या करने वाले लैब टेक्नीशियन का नाम त्रिमूर्ति रामटेक, उम्र 52 वर्ष है। पुलिस ने कॉलेज पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारा। वहीं मृतक के आत्मघाती कदम की सूचना उसके परिजनों को दी गई। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता पर बैंक का लोन था। शायद इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
लैब टेक्नीशियन ने किया सुसाइड :-
भिलाई तीन थाना प्रभारी महेश धु्रव ने बताया कि मृतक लैब टेक्नीशियन सुबह अपने घर से बाल कटवाने के नाम पर बाहर निकला था। उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। इसी बीच कॉलेज के साइंस लैब में उसका शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। फिलहाल इस पूरे मामले में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है