हड्डी रोग पर परामर्श देंगे प्रत्येक शनिवार
राजधानी से जनता तक । सौरभ यादव । तिल्दा-नेवरा । नगर के ख्यातिप्राप्त खुशी हांस्पीटल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा नगर में संचालित खूशी हांस्पीटल में प्रत्येक शनिवार को डांक्टर निमेष नेभानी एम एस एम सी एच (लंदन आर्थोपेडिक्स ) लंदन में प्रशिक्षित दुरबिन विशेषज्ञ ,श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हास्पीटल रायपुर के प्रख्यात एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ की परामर्श सुविधा दोपहर दो बजे से शाम छै बजे तक उपलब्ध रहेगी इन सुविधाओं में दुरबीन द्वारा घुटना व कंधा दर्द का इलाज , जोड़ प्रत्यारोपण ,कुल्हा घुटना ,कंधा,पी आर पी इंजेक्शन ,जोड़ों का दर्द का इलाज,जर्मन मशीन द्वारा मांसपेशी व जोड़ों के दर्द का इलाज , मुहैया कराई जा रही है ।इसी तरह 16 जनवरी गुरूवार को डाक्टर सुमेधा श्रीवास्तव के द्वारा स्कीन ट्रीटमेंट के तहत दाग धब्बे,तील मस्सा रूखी त्वचा , मुहांसे से छुटकारा, बालों के झडने पर रोकथाम,प्रेग्नेंसी के पश्चात स्क्रेज मार्च का उपचार ,इसके अलावा अनचाहे बालों , निशान व त्वचा के दाग़ व टैटू ,चेहरे के झुर्रियां व काले रंग के धब्बे ,पी आर पी ट्रीटमेंट, किया जावेगा , निःशुल्क जांच सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगी ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है