कोरबा । जिले के डेंगूरडीह गांव के पास सड़क किनारे स्थित बस स्टैंड होटल के पास मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बता दें कि शुक्रवार रात को जिले के डेंगूरडीह गांव के पास सड़क किनारे स्थित बस स्टैंड होटल के पास एक युवक की रक्तरंजित लाश मिली थी। मृतक की पहचान रामकुमार के रूप में हुइ थी। मामले में पुलिस हत्या का केस तैयार कर अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि घटना वाली रात मृतक अपने दोस्त झूल सिंह उर्फ भैया अघरिया के साथ देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने झूलसिंह को पकड़कर उससे पुछताछ की। झूलसिंह पहले तो इस मामले में शामिल होने से इंकार करता रहा पर जब पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ की जो उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया और पुलिस को बताया कि घटना की रात उसने मृतक रामकुमार से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की थी किंतु रामकुमार ने पैसे होते हुए भी उसे पैसे देने से इंकार कर दिया और यह बात झूलसिंह को बुरी लगी और उसने अपने पास रखे टंगिये से हमला कर रामकुमार की हत्या कर दी और फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है