राजधानी से जनता तक । कुसमी । चन्द्रदीप यादव । बलरामपुर जिला अंतर्गत कुसमी विकासखंड के पत्रकार अमित सिंह ने कुसमी थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने उन्हें फोन पर अश्लील गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद कुसमी के पत्रकारो ने कुसमी थाना प्रभारी से ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
अमित सिंह के अनुसार, 3 जनवरी 2025 की रात लगभग 9:30 बजे ठेकेदार का फोन आया। जब अमित सिंह ने कॉल उठाया तो ठेकेदार ने उन्हें गालियाँ दीं और धमकी दी कि वह उन्हें इस दुनिया से ऊपर उठा देंगे। अमित सिंह ने बताया कि यह धमकी कुसमी मंडी कार्यालय में हो रहे निर्माण कार्य से जुड़ी सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी को लेकर दी गई थी। ठेकेदार ने उन्हें RTI वापस लेने की धमकी दी और इस दौरान अश्लील भाषा का प्रयोग किया।
अमित सिंह ने बताया कि यह धमकी कुसमी मंडी प्रांगण में चल रहे निर्माण कार्य से संबंधित थी। पत्रकार ने इसके बाद इस घटना की जानकारी मीडिया को दी और कुसमी थाने में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई। इसके साथ ही, कुसमी के पत्रकारों के द्वारा कुसमी थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
पूर्व में सरगुजा कमिश्नर नें भी निरिक्षण किया था, और जांच करा कर कार्रवाही करने कि बात कही थीं, उसके उपरांत अभी तक न कुछ कार्यवाही हुई न गुडवत्ता में कोई सुधार हुआ, जिस्से ठेकेदार के हौसले बुलंद है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है