कोरबा । वन मंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई। इस घटना में विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। वन विभाग की जांच में पुष्टि हुई है कि गिद्धकुंवरी जंगल में जहां यह हादसा हुआ, वहां पहले से ही विद्युत व्यवस्था खराब थी।सीएसईबी कर्मी पर कार्रवाईजांच के बाद सीएसईबी के सहायक ग्रेड-2 कर्मी गौतम आमटे को आरोपी बनाया गया है। स्थानीय लोगों और वन विभाग ने बताया कि करंट प्रवाह को लेकर पहले भी विद्युत विभाग को शिकायत दी गई थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। लापरवाही के चलते हाथी को अपनी जान गंवानी पड़ी। हाथी की मौत से क्षेत्रीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही न केवल वन्यजीवों के लिए बल्कि इंसानों के लिए भी खतरा बन गई है। लोगों ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है