चरण सिंह क्षेत्रपाल, गरियाबंद राजधानी से जनता तक
गोहरापदर- विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी कार्यकारिणी घोषणा करते हुए गरियाबंद ज़िला संयोजक के रूप गोहरापदर के छात्रनेता क्षितिजनारायण तिवारी को ये महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी हैं.ज्ञात हो कि राजनांदगाँव में 3 से 5 जनवरी को आयोजित अभाविप के प्रांत अधिवेशन के अंतिम दिन संगठन ने ज़िला संयोजकों की घोषणा की।छात्रनेता क्षितिज विगत 4 वर्षों से विद्यार्थी परिषद से जुड़ कर छात्र राजनीति में सक्रिय रहते हुए छात्रों की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहे है.छात्रों की समस्या को ज्ञापन आंदोलन के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुँचा के उनका निराकरण करवाते रहे है।विगत दिनों क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे गोहरापदर नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण उरमाल हाईस्कूल भवन,गोहरापदर हायर सेकेण्डरी भवन निर्माण जैसे विषयों को लेकर एनएच 130 सी में चक्काजाम आंदोलन का नेतृत्व कर छात्रों में अपनी पकड़ दिखाई और बहुत से आंदोलनों के माध्यम से छात्र छात्राओं को न्याय दिलाने का प्रयास किया।इस दौरान विद्यार्थी परिषद के नवनियुक्त ज़िला संयोजक क्षितिजनारायण तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र को चरितार्थ करते हुए छात्रहित में हर संभव प्रयास कर छात्र छात्राओं की हक़ की लड़ाई लड़ेंगे.प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल,प्रांत संगठन मंत्री महेश साकेत,प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा,प्रदेश सहमंत्री अनंत सोनी,विभाग संगठन मंत्री शिवशंकर प्रजापति सहित सभी शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया।क्षितिज के ज़िला संयोजक बनते ही अभाविप के कार्यकताओं में हर्ष का माहौल है.विभाग संयोजक भिषेक पांडेय,पूर्व ज़िला संयोजक रंजन यादव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूर्यश कश्यप,यामिनी सिन्हा,विवेकानंद यादव,लिकेश नागेश,राहुल सिन्हा,कुणाल देवाँगन सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएँ दीं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है