रायपुर । राजधानी में शेयर टे्रडिंग में मोटा मुनाफा कमाने को लालच देकर लाखों की ठगी करने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के पांच ठगों को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्यवाही विधानसभा थाना में दर्ज हुई शिकायत के बाद की गई है।
बता दें कि प्रार्थी अतुल बंसल ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफ ा कमाने के नाम से उनसे 77 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना विधानसभा में दर्ज कराई थी, रिपोर्ट पर धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था। अपराध की अग्रिम विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई थी। विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई। जांच में सामने आया कि राजस्थान निवासी आरोपियों द्वारा विभिन्न बैंकों में अलग अलग नाम से खाता खुलवाकर अपने अन्य साथियों की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए राजस्थान के पांच ठग सुरेश गुर्जर पिता रामकुंवार गुर्जर उम्र 34 वर्ष पता सरसडी थाना केकड़ी, अजमेर राजस्थान, अभिषेक जैन पिता धर्मीचंद जैन उम्र 35 वर्ष पता शाहपुरा, भीलवाड़ा राजस्थान, ओमप्रकाश सेन पिता कैलाशचंद सेन उम्र 38 वर्ष पता बडग़ांव, भियान, अजमेर राजस्थान, सांवरलाल पिता बरदाराम उम्र 38 वर्ष पता सापला केकड़ी, अजमेर राजस्थान तथा बृजेश कुमार पटेल पिता पटेल योगेश भाई उम्र 30 वर्ष वर्तमान पता चंदपोल बाजार, जयपुर, राजस्थान को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है